भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन कल यानी कि 4 जुलाई को 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा। रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर दोपहर 12 बजे जारी होंगे। हालांकि छात्र-छात्राएं इस बात का ध्यान रखें कि रिजल्ट के संबंध में एमपी बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। इसलिए इस बारे में पुख्ता जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें। वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो रिजल्ट 15 मई को जारी किए गए थे। लेकिन इस बार रिजल्ट में देरी हो रही है। दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मूल्यांकन प्रक्रिया बाधित हुई थी। 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को
एमपी बोर्ड आमतौपर पर 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित करता आ रहा है। लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से 10वीं की परीक्षाएं मार्च में स्थगित कर दी गई थीं। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि परीक्षाएं लॉकडाउन खुलने के बाद कराई जाएंगी। लेकिन कुछ वक्त बाद ही बोर्ड ने साफ कर दिया था कि 10वीं की बाकी परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी। ऐसे में जितने पेपर हुए, उनके आधार पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसी वजह से इस बार 12वीं का परिणाम 10वीं के साथ जारी नहीं किया जा रहा है। वहीं अगर 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो यह परिणाम भी जल्द जारी हो सकते हैं।
- सबसे पहले छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं
- यहां होम पेज पर दिख रहे MP Board Result 2020 Class 10th पर क्लिक करें
- अब रोल नंबर सहित अन्य डिटेल एंटर करें
- आपके सामने रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा
- रिजल्ट की कॉपी संभालकर भविष्य के लिए रख लें