इंदौर। किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका को रोकने के लिए मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) परीक्षा से कागज-पेन को पूरी तरह बाहर कर रहा है। पीएससी ने परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन सिस्टम तैयार कर लिया है। इसकी टेस्टिंग सफल रही है। इसी के साथ आयोग ने दो परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने का एलान कर दिया है। ऑनलाइन सेवा दे रही एजेंसी का नाम भी गुप्त रखा गया है।
अक्टूबर में पहली बार ऑनलाइन सिस्टम से परीक्षा कराने का एलान भी कर दिया गया है। 10 अक्टूबर को कृषि प्रौद्योगिकी अधिकारी और 14 अक्टूबर को सहायक भौमिकविद् व खनिज अधिकारी की परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी। ये परीक्षा पूरी तरह कम्प्यूटर पर होगी। ऑनलाइन परीक्षा के लिए सिर्फ इंदौर में केंद्र बनेंगे। साथ ही परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक पहचान भी दर्ज की जाएगी।
एक साल से तैयार हो रहा था सिस्टम
सालभर से पीएससी परीक्षा के लिए ऑनलाइन सिस्टम तैयार करने के लिए काम कर रहा था। इसके लिए देशभर की ख्यात आईटी कंपनियों से चर्चा के बाद प्रेजेंटेशन भी लिया गया था। मई 2014 में पीएससी की परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद पीएससी ने नए सिस्टम पर विचार शुरू किया था।
ऐसे होगी परीक्षा
-अक्टूबर में हो रही दो परीक्षाओं के लिए इंदौर में पांच से छह परीक्षा केंद्र बनेंगे।
-केंद्र पर ही विद्यार्थियों को रोल नंबर के अनुसार बिना क्रम के परीक्षा के समय ही कंप्यूटर आवंटित किए जाएंगे।
-ऑनलाइन प्रश्न-पत्र कम्प्यूटर पर प्रदर्शित होगा, जिसमें सही जवाब देना होंगे
-परीक्षा के समय में ही कम्प्यूटर ऑटोमैटिक चालू और बंद हो जाएंगे
-परीक्षा के बाद 24 घंटे में रिजल्ट भी जारी हो जाएगा
-परीक्षा से पहले छात्र को 5 मिनट टेस्टिंग के मिलेंगे
– वोटिंग मशीन की तर्ज पर डमी सवाल-जवाब से कम्प्यूटर की जांच भी कर सकेगा