वाराणसी। बीते दिनों चंदौली के मुगलसराय और लंका थाना क्षेत्र के बीएचयू के करीब एटीएम में कैश लोड करने वाले वाहन से पहली बार 36 लाख और दूसरी बार 26 लाख रुपये गायब होने के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए 9 लाख 50 हजार रुपयों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी कैश लेकर भागने की फिराक में थे तभी एसपी चंदौली संतोष सिंह की गठित टीम ने इन्हें पकड़ लिया।

दरसअल इस घटना के बाद आईजी रेंज वाराणसी दीपक रतन सिंह ने खुद इस मामले को गम्भीरता से लेते चंदौली के एसपी को निर्देश दिया था और इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुये संतोष सिंह ने लगातार चेकिंग अभियान चलाया जिसका परिणाम है कि मैजिक गाड़ी में बैठकर पैसा लेकर जाते समय तमिलनाडु और बंगाल के तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

मीडिया से बात करते हुए आईजी दीपक रतन सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल और 10 अप्रैल को चन्दौली और वाराणसी में एटीएम के कैश वैन से पैसों गायब होने का सिलसिला हुआ तो तत्काल प्रभाव से टीमों की तैनाती की गई जिसमें एसपी चंदौली की अंडर ने सीओ सिटी त्रिपुरारी पांडेय और मुगलसराय के इंस्पेक्टर ने हाईवे पर चेकिंग अभियान में जब मैजिक को रोकने का प्रयास किया तो वो भागने लगा।

जब पीछा कर मैजिक को रोका गया तो उसमें बैग रखा हुआ मिला। इन बैगों की तलाशी में टीम को 500 की कुल 19 गड्डी बरामद हुई। पकड़े गए तीन लोगों में दो तमिलनाडु के रहने वाले और पश्चिम बंगाल का रमेश कुमार मोडलियार है। इन लोगों का गिरोह है। इसके पहले 2015 में पंजाब नेशनल बैंक के कैश काउंटर से 30 लाख और 2017 में यूनियन बैंक के काउंटर से पैसा लेकर फरार हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *