भोपाल। गैस कटर से मिनटों में एटीएम को खाली करने देने वाले गैंग का भोपाल पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। इस गैंग का आतंक देश के कई राज्यों में था। पुलिस ने कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी राजस्थान और हरियाणा के रहने वाले हैं। ये लोग सुनसान इलाके में लगे एटीएम को टारगेट करते थे और रात 2-3 बजे के बीच वारदात को अंजाम देते थे।

दीवाली की रात भोपाल के ईंटखेड़ी इलाके में भी इन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था। एटीएम कटिंग कर लाखों की नगदी लेकर ये लोग फरार हो गए थे। पुलिस उसके बाद से ही इन लोगों की तलाश कर रही थी। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद महाराष्ट्र चले गए हैं। महाराष्ट्र के शोलापुर में वारदात को अंजाम देने के बाद ये लोग फिर से भोपाल लौट रहे थे। इस गैंग को पकड़ने के लिए भोपाल पुलिस ने 2 टीम बनाई थी।

गार्ड को बना लिया था बंधक
पुलिस के परवलिया सड़क के पास एसबीआई एटीएम के सामने एक संदिग्ध वाहन खड़ा मिला था, जिसे पुलिस की एक टीम ने घेर लिया। उसके बाद दूसरी टीम एटीएम चेक करने गई। वहां जाने पर दिखा कि तीन व्यक्ति गैस कटर से एटीएम काटने की फिराक में हैं। उसके बाद पुलिस ने सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एटीएम गार्ड को इनके कब्जे से छुड़ाया है। उसके बाद परवलिया थाना ने आरोपियों के खिलाफ धारा 395, 397 और आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया है। मामला बड़ा था इसलिए गुरुवार को मीडिया के सामने जानकारी देने खुद एडीजी उपेंद्र जैन आए थे।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
एडीजी उपेंद्र जैन ने बताया कि आरोपी 5 से 6 की संख्या में प्राइवेट वाहन से चलते थे। वारदात के लिए किसी दूर-दराज के एटीएम का चयन करते थे। इसके साथ ही ऐसे एटीएम की पहचान करते थे, जिसमें सेंसर नहीं लगा हो। रेकी के बाद रात करीब 2-3 बजे एटीएम में घुस कर गैस कटर से एटीएम काट कर नगदी कार के डैस बोर्ड में छुपा कर रख लेते थे। फिर दूसरे शहर की ओर निकल जाते थे।

15 लाख कैश मिला
वहीं, आरोपियों के पास से गैस कटर, एक देशी कट्टा, गैस सिलिंडर, ऑक्सीजन सिलिंडर, 2 पाइप, एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार और 15 लाख रुपए नगर मिले हैं। अभी तक इस अंतरराज्यीय गिरोह ने 2 करोड़ रुपये की चोरी की है।

ये हैं शामिल
भोपाल पुलिस ने शमसेर उर्फ दलसेर, साहाजत उर्फ शहादत, शाकिर उर्फ फजरू, आस मोहम्मद, मसीउल्लाह और मुंशरीफ खाना को गिरफ्तार किया है। ये सभी हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी बिहार, असम, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश समेत दूसरे राज्यों में वारदात को अंजाम देते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *