सागर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के प्रबंधक सुरेश कुमार को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते सागर लोकायंक्त टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
गनेश कोरी नामक व्यक्ति ने प्रेट्रोल पंप के लिए अनापति प्रमाण-पत्र देने के एवज में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के प्रबंधक सुरेश कुमार ने गनेश कोरी से 1 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में मामला एक लाख रुपए में तय हो गया। गनेश कोरी ने रिश्वत की शिकायत सागर लोकायंक्त से की। लोकायुक्त लोकायंक्त टीम ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के प्रबंधक सुरेश कुमार को गनेश कोरी से 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड लिया।