भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिलेगी। शिवराज सिंह चौहान की तीसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार को उनका कोविड टेस्ट हुआ था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद इसकी जानकारी दी थी। टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है, जो पॉजिटिव है। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अस्पताल से अभी छुट्टी नहीं होगी।रविवार देर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की एक और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सीएम की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटव आने के बाद ये माना जा रहा है कि अभी एक हफ्ते तक और अस्पताल में रहना पड़ सकता है। इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो सोमवार को उनकी अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अस्पताल में भर्ती हुए 10 दिन बीत चुके हैं। 10 दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद खुद उन्होंने ट्वीट कर यह बात सार्वजनिक की थी कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश के कई मंत्री और विधायक भी कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी भोपाल में संक्रमण के सबसे ज्यादा माले आ रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान के परिवार के अनिय सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सीएम ने अपील की थी कि जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं वो लोग अपनी जांच करा लें। हालांकि उसके कई नेताओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।