नई दिल्ली। एक करोड़ रुपये की रिश्वत (Bribe) मांगने के आरोप में सीबीआई (CBI) ने रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी अधिकारी का नाम महेंद्र सिंह (Mahendra Singh) है जो 1985 बैच के अधिकारी (Officer) हैं। मामले में महेंद्र सिंह के अलावा दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) में काम दिलवाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की घूस मांगी गई थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने घूस की रकम भी बरामद कर ली है।
आरोप है कि रेलवे क वरिष्ठ अधिकारी ने नॉर्दन ईस्टर्न फ्रंटियर रेलवे में काम दिलवाने की ऐवज में एक करोड़ रुपये की डिमांड की थी। अब सीबीआई टीम मामले में अलग-अलग राज्यों में भी दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ अधिकारी के अलावा जो दो लोग गिरफ्तार हुए हैं ये लोग महेंद्र सिंह के नाम पर रिश्वत मांगते थे।
आरोपी जब महेंद्र सिंह के लिए रिश्वत ले रहे थे उसी समय सीबीआई मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सीबीआई ने महेंद्र सिंह को भी अरेस्ट कर लिया। सीबीआई अब अधिकारी के मामले में जांच आगे बढ़ा रही है वहीं, रिश्वत की रकम भी सीबीआई ने बरामद कर ली है। अब जांच की जा रही है कि अधिकारी पहले भी किसी रिश्वत के मामले में संलिप्त तो नहीं रहा है।