
टेलीविजन एक्ट्रेस श्रेनु पारिख हाल ही में कोरोना संक्रमित पाई गई जिसके बाद उन्होंने गुजरात के एक अस्पताल में अपना इलाज करवाया। एक्ट्रेस अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो गईं हैं। डिस्चार्ज होने के बाद, श्रेनु ने बताया कि शुरूआत में वे काफी घबरा गई थीं लेकिन उन्होंने स्थिति से बाहर आने के लिए अपने आपको काफी मोटिवेट किया।
श्रेनु पारिख बताती हैं, जब पता चला कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो पूरी तरह से स्तब्ध हो गई। कहते हैं ना गोली का कोई शॉट लगता हैं तो समझ नहीं आता की इंसान घायल हो गया हैं वैसा महसूस हो रहा था। जब तक मुझे अस्पताल में एडमिट नहीं किया गया तब तक यकीन नहीं हो रहा था कि मुझे इस वायरस ने अपने चपेट में ले लिया हैं। जब पता चला तो थोड़ी बहुत घबरा तो गई थी लेकिन मैंने अपने आपको मोटिवेट किया, सच कहूं तो अपने फैमिली मेंबर्स को नहीं बताना चाहती थी। मैं नहीं चाहती थी कि वे मेरी वजह से परेशान हो