इन्दौर: एकल अभियान के पांच आयाम है शिक्षा, संस्कार, आरोग्य, जनजागृति एवं ग्रामोत्थान। एकल ग्राम महिला संगठन की संभाग अध्यक्षा श्रीमती सुषमा चैधरी ने खरगोन अंचल में संच गठन की प्रक्रिया के दौरान कहा, इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है कि सूदुर बसे आदिवासी एवं ग्रामीण जनो का समग्र विकास। ।
श्रीमती चैधरी ने नए संच के पदाधीकारियो को उनके कार्यक्रियान्वयन के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें इन पांचो आयामों को लक्ष्य रख कार्य का निष्पादन करना है और एकल अभियान को उनके कार्यक्षेत्र में एक मिसाल बनाना है। उन्होंने पदाधीकारियों को त्योहारों के माध्यम से जन समुदाय से जुड़ने की सलाह दी, ताकि एकल अभियान के उद्देश्यों की प्राप्ति हो सके। उन्होंने गांवो में रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एकल ग्राम महिला संगठन की संभाग अध्यक्षा श्रीमती सुषमा चैधरी ने की एवं संगठन की कोषाध्यक्षा श्री मती शोभा अग्रवाल एवं खरगोन अंचल अध्यक्षा श्रीमती सरिता महाजन एवं सचिव श्रीमती सुधाजी विशेष रूप से उपस्थित थी। इस अवसर पर खरगोन अंचल एव ंसंच के 35 पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे । बारिश के चलते कुछ पदाधिकारी उपस्थित नहीं हो पाए थे।
इस कार्यक्रम को आयोजित करने में पूर्णकालिक श्रीमती मुन्नी यादव का विशेष योगदान रहा ।
इस मौके पर पूर्णकालिक भाइयो एवं बहिनो को रक्षासूत्र बांधे एवं मिठाई एवं भोजन भी कराया गया ।