ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा के उप चुनावों में 3 नवंबर को वोट डाले जायेंगे। इसके लिये ग्वालियर जिले की तीन विधानसभाओं ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा में आठ लाख ३० हजार ६०३ मतदाता वोट डालेंगे।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये कलेक्टर एवं जिला रिर्टनिंग ऑफीसर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह , पुलिस अधीक्षक अमित सांघी एडीएम आशीष तिवारी ने बताया कि २९ सितंबर को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनावों की तैयारी शुरू कर दी थी। इसी के साथ संपत्ति विरूपण की कार्रवाई जारी है। वहीं चुनावों के लिये आज से ड्राय डे घोषित कर दिया है। सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार ११८८ पोलिंग बूथ बनाये गये हैं इन पर वोट डाले जायेगे।
उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ पर इस बार कोविड को देखते हुये नाम्र्स तय किये गये हैं उसी के तरह से मास्क , सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। वहीं सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी और हेंड ग्लब्स भी वोट डालने से पहले दिये जायेंगे। वहीं कोरोना हारेगा , लोकतंत्र जीतेगा का थीम पर काम किया जा रहेगा। उन्होंने बताया कि ९८ सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये हैं उनके साथ सेक्टर पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि कल दो नवंबर से मतदान सामग्री का वितरण शुरू होगा। उन्होने बताया कि १० कंपनी अर्धसैनिक बलों की भी ३३५ संवेदनशील मतदान केन्द्र पर मौजूद रहेंगी। इस अवसर पर १०० बेव कास्टिंग और ८८ जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि २७३ वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि ३१०७ अस्सी वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग थे जिसमं से २६७८ ने अपने वोट डाल दिये हैं। वहीं शासकीय कमर््ियों के ५३३७ मतदान के लिये आवेदन आये जिसमें से ३१८५ मत वापस भी आ गये हैं। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस बार ४३ एफआईआर भी विभिन्न धाराओं में की गई है। एफएसटी टीम भी एक्टिव है। एमएलबी में पार्किंग व्यवस्था बाहर रहेगी।