सतना/जबलपुर। उपयंत्री के पी तिवारी के यहां छापे की कार्रवाई में करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। ईओडब्ल्यू ने यह कार्रवाई उपयंत्री तिवारी के जबलपुर और सतना के ठिकानों पर की। जबलपुर स्थित कटंगा कॉलोनी के घर पर मारे गए छापे में करोड़ों की अवैध संपत्ति का पता चला है। इसके साथ ही सतना स्थित उनके पैतृक निवास बारकला में भी छापा मारा गया।

अभी तक की कार्रवाई में सतना में पेट्रोल पंप, 120 एकड़ कृषि भूमि, 19 खाते, 5 कारें, कई प्लॉट, सोने-चांदी के गहने और नगद बरामद किया है। इससे पहले भी 1998 में उपयंत्री तिवारी के यहां छापा पड़ चुका है। छापे की कार्रवाई को सतना में स्वर्णजीत धामी, रीना पांडेय और जबलपुर में राज्यवर्धन माहेश्वरी ने अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *