नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले सीबीआई ने 2 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गुरुवार रात दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि वह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ओएसडी है। इसके बाद सीबीआई हेडक्वार्टर में उससे लंबी पूछताछ हुई। हालांकि, अभी घूसकांड में सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है।

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी अधिकारी का नाम गोपाल कृष्ण माधव है। उसे 2015 में सिसोदिया का ओएसडी बनाया गया था। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने उसे देर रात जाल बिछाकर घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा। तब वह जीएसटी से जुड़ा एक मामला रफादफा करने के एवज में 2 लाख रुपए ले रहा था।

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान होना है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार को चुनाव प्रचार थम गया। अब भाजपा-कांग्रेस और आप के प्रत्याशी घर-घर जाकर वोटर्स से संपर्क कर रहे हैं। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे।

अपने घूसखोर OSD पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘दोष साबित होने पर सख्त सजा मिलना चाहिए। आम आदमी पार्टी ऐसी हरकतों के खिलाफ रही है और खुद मैंने कई रिश्वतखोर पकड़वाए हैं।

सीबीआई के अधिकारियों ने बताया है कि गोपाल कृष्ण माधव को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई हेडक्वॉर्टर ले जाया गया, जहां बीती रात से पूछताछ हो रही है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि क्या पूरे मामले में सिसोदिया का भी कोई रोल है। हालांकि दिल्ली चुनाव से ठीक पहले इस तरह की गिरफ्तारी चुनाव मुद्दा बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *