कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा रही है। ये दूसरी लहर तेजी से लोगों को बीमार कर रही है। बहुत अधिक रफ्तार से बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर बुरा असर पड़ा है। इस आपातकालीन हालात में देश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड्स कम पड़े गए हैं।
दवाईयों के लिए किल्लत है तो ऑक्सीजन के लिए मारामारी हो रही है। ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की सांसें अटक रही हैं। अब कोरोना संक्रमण शहर के अलावा इलाके के गांवों में भी पहुंच चुका है। ग्रामीण इलाकों से आ रही रिपोर्ट में हालत काफी खराब हैं। हालांकि इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए देश में तालाबंदी की जा रही है। अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन लगा है। कुछ राज्यों में पाबंदियों को सख्त कर दिया गया है।