नई दिल्ली | उत्तराखंड के बारिश, भूस्खलन व बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपना एक माह का वेतन 1.5 लाख रुपये दान करेंगे। राष्ट्रपति भवन से शनिवार को जारी बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति अपने पिछले महीने का वेतन दान करेंगे, जो 1.5 लाख रुपये है।”
उत्तराखंड में 15 जून को शुरू हुई भारी बारिश और बादल फटने के बाद भूस्खलन व बाढ़ के कारण हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। इस प्राकृतिक आपदा से चार धाम यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई। राज्य सरकार के अनुसार, अब तक 557 शव बरामद किए। करीब 20,000 लोग अब भी प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए हैं। मरने वालों की संख्या हजार तक पहुंच सकती है।