प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके में बृहस्पतिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह बच्चे और एक किशोर शामिल हैं। दुल्हे के परिवार के छह लोगों की मौत से शादी की सारी खुशियां काफूर हो गईं। परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। चारों तरफ बस चीख और पुकार की आवाज ही सुनाई दे रही हैं।

लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर बारातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर पीछे से खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो में सवार सभी लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रात में ही जेसीबी लगाकर पुलिस ने बोलेरो को बाहर निकाला। तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। हादसे में ट्रक चालक केेे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। उधर, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे डीएम डा. रुपेश कुमार ने मृतक परिवार को किसान दुर्घटना बीमा के तहत पांच-पांच लाख रुपये की मदद करने का आश्वासन दिया।

कुंडा कोतवाली क्षेत्र के जिरगापुर निवासी संतलाल यादव के बेटे सुनील यादव की बृहस्पतिवार को शादी थी। बारात नवाबगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर मोहम्मदपुर गांव में गई थी। द्वारपूजा के बाद खाना खाकर दूल्हा सुनील के परिवार के सदस्य गांव के ही फौजी की बोलेरो से घर लौट रहे थे। जिसमें बच्चों समेत कुल 14 लोग सवार थे।

मानिकपुर थाना क्षेत्र के देशराज का इनारा के करीब तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पीछे से टायर पंक्चर होने के कारण सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखचे उड़ गए।

पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे जिलाधिकारी डा. रुपेश कुमार ने बताया कि भीषण दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को सरकार की तरफ से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा कृषक दुुर्घटना बीमा की धनराशि भी परिवार के लोगों को मिलेगी। पोस्टमार्टम के बाद शवों को सीओ सिटी अभय पांडेय, हथिगवां व कोहड़ौर थानाध्यक्ष के साथ एंबुलेंस से भेजा गया। एंबुलेंस से एक साथ गांव में 14 शव पहुंचने पर कोहराम मच गया।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में छह बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिसने भी सुना उसी का दिल दहल गया। घटना कुंडा इलाके में हुई है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *