लखनऊ/मुंबई। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में धमकी देने की बात स्वीकार की है। उसे यूपी एसटीएफ को सौंप दिया गया है। आरोपी की आज कोर्ट में पेशी होगी जहां उसकी रिमांड मांगी जाएगी। इसके बाद उसे यूपी लाया जाएगा।
 

25 साल के आरोपी कामरान अमीन खान को एटीएस ने मुंबई के चूनाभट्टी इलाके से गिरफ्तार किया है। बता दें कि गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह धमकी पुलिस मुख्यालय के वॉट्सऐप नंबर पर भेजी गई थी। जिस नंबर से धमकी भरा मेसेज आया था, पुलिस ने उस नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मेसेज में योगी को एक खास समुदाय का दुश्मन बताते हुए धमकी दी गई थी।

गुरुवार को वॉट्सऐप मेसेज में मिली थी धमकी
यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में गुरुवार देर रात लगभग साढ़े बारह एक वॉट्सऐप मेसेज आया था। यह मेसेज यहां के सोशल मीडिया डेस्क के नंबर 7570000100 पर आया था। मेसेज में लिखा था, ‘सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है वो।’ यह मेसेज आने के बाद उच्चाधिकारियों को इसी सूचना दी गई।

19 मिनट के अंदर दर्ज हुई FIR
अधिकारियों ने बताया कि गोमती नगर थाने में धारा 505 (1) बी, 506 और 507 के तहत केस दर्ज किया गया था। मेसेज रात में 12 बजकर 32 मिनट पर आया तो थाने में महज 19 मिनट के अंदर 12 बजकर 51 मिनट पर एफआईआर दर्ज करा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *