उज्जैन। गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आज मध्य प्रदेश के उज्जैन में थे। इस दौरान वो एक प्रेस वार्ता करने वाले थे हालांकि इससे पहले उन पर किसी शख्स ने स्याही फेंक दी। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी मिलिंद गुर्जर ने हार्दिक पर स्याही फेंकी जिसके बाद पाटीदार नेता के समर्थकों ने उसे पकड़ा। बाद में आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया। नानखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि मिलिंद ने यह स्वीकार किया है कि उसने हार्दिक पर स्याही फेंकी है। उससे पूछताछ की जा रही है। अहीर ने बताया कि मिलिंद ने कहा कि वो हार्दिक से नाराज था। उसका मानना था कि पटेल अपना हित साधने के लिए गुर्जर और पटेलों का गलत इस्तेमाल किया। आरोपी ने कहा कि हार्दिक को राज्य में घुसने नहीं देंगे।
इस घटना पर हार्दिक ने ट्वीट कर कहा कि- ‘मुझ पर स्याही फेंक कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उज्जैन में मेरा स्वागत किया स्याही फेंकने वालों को हमने माफ़ किया, लड़ाई हमारी जारी है। गोलियों से नहीं डरता तो शाही से कैसे डरूँगा मेरे साथ Y सिक्योरिटी चलती है,मेरा जैसा व्यक्ति अगर सलामती नहीं है तो आम जनता का क्या होता होगा !!!’ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मिलिंद को पुलिस को सौंपे जाने से पहले पटेल के समर्थकों ने पीटा। हार्दिक इससे पहले नीमच और मंदसौर में कुछ कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।