अशोकनगर। मुंगावली तहसील में कंटेनमेंट जोन प्रभारी पटवारी की बुधवार सुबह अशोक नगर जिला अस्पताल के फर्श पर एक पटवारी की उपचार न मिलने से मौत हो गई। पटवारी की पत्नी चन्देरी थाने में सब इंस्पेक्टर हैं। उनका आरोप है कि कई बार फोन लगाने के बाद भी डॉक्टर ने उनके पति को देखा तक नहीं। उपचार के अभाव में ही उनके पति की मौत हुई है। दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन ने पेशेंट को बेड एवं आॅक्सीजन उपलब्ध कराने का दावा किया है। मुंगावली तहसील के पटवारी कमलेश भगत की पत्नी आद्रियाना भगत चंदेरी थाने में सब इंस्पेक्टर हैं। मंगलवार रात में कमलेश भगत के पेट में दर्द होने पर चंदेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां आक्सीजन लेवल कम देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रात 12:30 बजे भगत को जिला अस्पताल लाया गया। उनकी पत्नी आद्रियाना ने आरोप लगाया है कि रात में एक इंजेक्शन लगाया गया था। इसके बाद से सुबह तक डॉक्टर देखने तक नहीं आए। मैंने कई बार फोन लगाया और आक्सीजन एवं वेंटीलेटर की व्यवस्था कराने की गुहार लगाई। सुबह करीब 9 बजे जिला अस्पताल के फर्श पर ही सब इंस्पेक्टर के पति कमलेश भगत ने दम तोड़ दिया।