भोपाल। मध्यप्रदेश के बैतूल में स्थित सरकारी कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक युवक ने छात्रा को कॉलेज में दौड़ाकर पकड़ा, हमला किया, दुपट्टा छीना और आसानी से वापस चला गया। इस दौरान उसे किसी ने नहीं रोका। पुलिस ने भी मात्र धारा 151 के तहत कार्यवाही की है। आरोपी शासकीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षक है।

बैतूल के सबसे बड़े सरकारी कालेज जीएच कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। एमकॉम में पढ़ने वाली छात्रा आज कॉलेज आई थी। इसी दौरान वहां मौजूद सरकारी स्कूल टीचर ने उस पर हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक से बचने के लिए छात्रा कॉलेज के अंदर की तरफ भागी। उसके पीछे-पीछे शिक्षक भी कॉलेज के अंदर आ गया। फिर सीढ़ियों के पास जाकर शिक्षक ने छात्रा को दबोच लिया। उसका दुपट्टा छीन लिया इस दौरान हाथापाई हुई।

छात्रा का दुपट्टा लेकर शिक्षक वापस जाने लगा। इस दौरान शिक्षक ने छात्रा के दुपट्टे को जमीन पर पटका और पैरों से कुचला। छात्रा भी कुछ कदम तक शिक्षक के पीछे चली लेकिन जैसे ही शिक्षक वापस मुड़ा छात्रा भी पलट कर एक कक्ष के दरवाजे की आड़ में जाने लगी।

पुलिस ने बताया कि बैतूल के विनोवा वार्ड निवासी शिक्षक नरेंद्र सराठे उड़दन गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में पदस्थ है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 151 (शांति भंग करना) के तहत कार्रवाई की है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बिना अनुमति कॉलेज में प्रवेश, दहशत फैलाना, सार्वजनिक रूप से छात्रा के अंग वस्त्र को छीनना सहित कई गंभीर अपराध दर्ज किए जाने चाहिए। पुलिस का कहना है कि इन्वेस्टिगेशन के बाद धाराएं निर्धारित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *