इंदौर में 24 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वनडे के टिकट लगभग डेढ़ गुना महंगे मिलेंगे। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने टिकट दरों की घोषणा की, जिनके दाम बीते साल अक्टूबर में हुए वनडे की तुलना में कहीं अधिक है। दरअसल, इस मैच के विभिन्न टिकटों पर एमपीसीए ने 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी और उस पर 28 फीसदी जीएसटी देना होगा।
नई टिकट दर से महिलाएं, छात्र और दिव्यांग दर्शक भी अछूते नहीं रहे। इधर एमपीसीए ने संजय जगदाले को एसो. का क्रिकेट संचालक मनोनित किया है। तय टिकट दर के मुताबिक सबसे महंगा साउथ पैवेलियन अपर 4000 रुपए वाला टिकट अब 5120 रु. में मिलेगा। इस टिकट पर एमपीसीए ने 1000 रुपए तो बढ़ाए ही, 28 फीसदी जीएसटी भी लगेगा।
सबसे सस्ता स्टूडेंट कंसेशन वाला 352 रु. का टिकट भी अब 450 रु. में मिलेगा। ईस्ट गैलरी लोअर का टिकट 500 रु. और वेस्ट गैलरी लोअर टिकट 650 रु. में मिलेगा। पिछले वनडे में लोअर साउथ पैवेलियन का टिकट 2500 और अपर पैवेलियन टिकट 3000 रुपए का था। अब इनके टिकट दर क्रमश: 4480 रु. और 5120 रु. हैं। वहीं गैलरी के टिकटों की कीमत 300, 400, 500 और 600 रुपए थी। इस वनडे महिलाओं के लिए विशेष ब्लॉक रहेंगे, जिसमें महिलाएं 12 वर्ष तक एक बच्चे को साथ ले जा सकेंगी। दिव्यांग दर्शकों को टिकट अलग से लेना होगा। तीन वर्ष तक के बच्चों को प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
साउथ पैवेलियन और महिला ब्लॉक के ऑनलाइन टिकट वेबसाइट www.ticketgenie.in से खरीद सकते हैं। इसके अलावा दर्शक विद्यार्थी छूट, दिव्यांग और गैलरी के टिकट काउंटर के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *