इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 1,817 नए मामले सामने आने के अलावा 7 उपचाररत संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल मंगलवार को जांचे गए 10,015 कोविड-19 के सेम्पल में संक्रमण दर 18.14 प्रतिशत रही है। कल 582 उपचाररत रोगियों को स्वस्थ करार दिए जाने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 12,930 दर्ज है। जिले में अब तक जांचे गए कुल 12,16,456 संदेहियों के सेम्पल में 1,19,902 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इसमें से उपचार के बाद 1,05,796 को स्वस्थ करार दिया गया है। इलाज के दौरान 1,176 संक्रमित को बचाया नहीं जा सका है। जिले में जारी कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू कराया जा रहा है।