इंदौर। स्वच्छता में पिछले तीन साल से देश भर में अव्वल इंदौर के लोगों ने शुक्रवार को फिर सफाई के लिए अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। यहां नगर निगम के सफाईकर्मियों के अवकाश पर होने के चलते न सिर्फ सांसद, विधायक बल्कि कलेक्टर समेत प्रशासनिक अमला सड़क पर उतर आया। इन सबने सफाई को महत्व देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंदगी भारत छोड़ो अभियान को सफल बनाने के लिए सड़कों पर झाड़ू लगाए और डस्टबिन से कचरा निकालने का भी काम किया। इंदौर सांसद शंकर लालवानी अपनी टीम के साथ इंदौर विधानसभा 3 समेत शहर के अन्य इलाकों में पहुंचे और सफाई में हिस्सा लिया। वहीं विधायक मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय ने भी अपने समर्थकों के साथ सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह राजबाड़ा इलाके में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने झाड़ू लगाया और डस्टबिन से कचरा निकालकर बैग में भरने का काम भी किया।
शुक्रवार को देशभर में गोगा नवमी मनाई जा रही है। परंपरा के अनुसार हर साल गुरुवार रात को जुलूस निकलता है और अगले दिन सफाई कर्मी अवकाश पर रहते हैं। इस साल कोरोना महामारी के कारण जुलूस की अनुमति नहीं मिली लेकिन शुक्रवार को सफाईकर्मी अवकाश पर हैं। इस कारण सफाई व्यवस्था शहर के नागरिकों और सरकारी कर्मचारियों के जिम्मे है। हर गली और मोहल्ले में स्थानीय नागरिक, सामाजिक संगठन, नेता सफाई व्यवस्था देख रहे हैं।
सफाई अभियान के दौरान भीड़ अधिक जमा होने के कारण फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सका। कई जगह लोग एक दूसरे से सटे नजर आए। उधर इंदौर नगर निगम मैकेनाइज्ड स्विपिंग के लिए 10 और गाड़ियां किराए पर लेगा। तीन मशीन आ गई हैं। 13 पहले से काम कर रही हैं।
उधर नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक के बाद तय किया है कि राजधानी समेत पूरे प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण की तर्ज पर एक और प्रतिस्पर्धा होगी। यह रैंकिंग आगामी 16 से 30 अगस्त तक गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत किए गए कार्यों व कार्यक्रमों के आधार पर जारी की जाएगी।