DJErajora ke nivas par daka
इंदौर। शनिवार देर रात पोलोग्राउंड स्थित एसपी के बंगले पर चार बदमाश घुस गए । रेडियो एसपी सहित उनके पूरे परिवार को बंधकर बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग गए।

डेढ़ घंटे तक पूरा परिवार दहशत में कमरे में बंद रहा। बंगले से बाहर सुरक्षाकर्मी घूमता रहे और बदमाश घर के पिछले हिस्से की दीवार फांदकर अंदर घूस गए थे। आंगन में लगे दरवाजे की जालियां काटी और कुंडी खोलकर एसपी के कमरे तक पहुंच गए थे। पुलिस ने एक संदिग्ध को इलाके में घूमते हुए पकड़ा है।

बाणगंगा पुलिस ने रेडियो एसपी सुनील राजोरा कि शिकायत पर केस दर्ज किया है। सुनील ने बताया कि पोलोग्राउंड स्थित बिजली विभाग के दफ्तर के कैंपस के अंदर उनका बंगला है। रात करीब 2.30 बजे बंगले की पिछले हिस्से की दीवार कूदकर चार आरोपित घर में घुस गए थे।

घटना के बाद पुलिस ने आस पास की बस्तियों और इलाके में छानबीन की। उन्हें एक संदिग्ध घूमता हुआ मिला था। उसने पूछताछ में बताया है कि वह खरगोन का रहने वाला है। वह बस की तलाश में भटक रहा था। पुलिस पूछताछ के लिए उसे अपने साथ ले थाने ले गई।

एसपी ने बताया कि पुलिस के पहुंचने के बाद जब वह घर के पिछले हिस्से में पहुंचे तो उन्हें घर से चोरी गया दो बैग पड़ा मिल गया था। उनके मुताबिक आरोपितों ने उनके कमरे से कुछ कपड़े और दस्तावेज निकाले थे। पूरा सामान बाहर पड़ा मिल गया था। पर्स में रखे पांच हजार रुपए और बच्चों के आर्टिफिशियल ज्वेलरी आरोपित अपने साथ ले गए।

घर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे

एसपी ने बताया कि बंगले के अगले हिस्से में दो कैमरे लगे है। एक कैमरा मकान के पिछले और एक बाहर हॉल में लगा हुआ है। लेकिन कुछ दिनों से कैमरे बंद पड़े है। घटना के बाद मैकेनिक को बुलाकर कैमरे ठीक करवाए गए है। उनके मुताबिक बंगले में कोई पुलिसकर्मी नहीं था। बिजली विभाग के सुरक्षाकर्मी रात भर बंगलों के बाहर पहरा देते हैं। आरोपितों को पता था कि बंगले में कोई गार्ड नहीं रहता। इसी वजह से वह पिछले हिस्से से घूसे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *