Mijajilal jain(Swatantr Patrakar)

इंदौर. मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का संक्रमण फिर बढ़ गया है. यहां पिछले 24 घंटों में 1816 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई. इनमें से 122 मरीज पॉजिटिव निकले. मेडीकल बुलेटिन में किसी की मौत की पुष्टि नहीं की गई और कोरोना से मौत का आंकड़ा 933 पर ही बना हुआ है. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार-प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं.

जिलों में चेकपोस्ट सहित हर तरह की सुविधा पर ध्यान दिया जा रहा है. एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों को विशेष निगरानी में रखने की व्यवस्था की गई है. उन्हें 15 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, नए मरीजों में से अभी तक 76 मरीजों को डिस्चार्ज भी कर दिय गया है. इसके बाद अब तक 57 हजार 666 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 853 हो गई है.

उधर, शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने की व्यवस्था देखने दिल्ली से एक केंद्रीय दल इंदौर पहुंचा. इस दल ने मरीजों को मिल रहे इलाज, वैक्सीनेशन और मॉनिटरिंग की व्यवस्था के साथ-साथ कोविड अस्पताल और होम आईसोलेशन की व्यवस्थाओं को भी देखा. इस दौरान उन्होंने विदेश से लौटने वाले पॉजिटिव मरीजों के साथ ही निगेटिव मरीजों के भी डेटा रखने के निर्देश दिए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 7 राज्यों महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में हालात बिगड़ रहे हैं. देश के 89.5 फीसदी मामले इन्हीं राज्यों में मामले सामने आ रहे हैं. इसीलिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दल इन राज्यों में भेजे जा रहें हैं. उधर वैक्सीनेशन का काम भी चल रहा है. लेकिन 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है क्योंकि इस आयु वर्ग के लोग ज्यादा संख्या में कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं.

लैब से रोजाना जारी होने वाली कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में पॉजिटिव मिलने वाले 65 फीसदी से ज्यादा लोग 50 साल या इससे ज्यादा उम्र के रहते हैं. प्रभारी सीएमएचओ डॉ.पूर्णिमा गडरिया के मुताबिक, कोरोना महामारी का खतरा उम्रदराज लोगों पर ज्यादा हो रहा है. इसीलिए अब 50 साल से ज्यादा उम्र वालों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. कोरोना महामारी से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं.

इंदौर संभाग के कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा ने संभाग के सभी कलेक्टरों को अलर्ट कर दिया है. महाराष्ट्र और गुजरात से लगे सभी सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ जिलों में चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं. इन पर थर्मल गन और ऑक्सीमीटर से यात्रियों की चेकिंग की जा रही है. इंदौर एयरपोर्ट पर भी चेकपोस्ट बनाया गया है. एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों को विशेष निगरानी में रखने की व्यवस्था की गई है. उन्हें 15 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *