इंदौर। शहर के संयोगितागंज इलाके की जर्जर बिल्डिंग का एक हिस्सा आज सुबह गिर गया। हादसे में एक शुजालपुर की एसडीओपी दीपाली जैन घायल हो गईं। इससे अलावा मलबा गिरने की वजह से कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही संयोगितागंज पुलिस मौके पर पहुंचीं।
जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त एसडीओपी शुजालपुर दीपाली जैन मंदिर स्कूटी से जा रही थी। जैसे ही बिल्डिंग का छज्जा गिरा वो स्कूटी छोड़कर भागी लेकिन उनके पैरों में छोट आ गई। उनकी स्कूटी पर मलबा गिरा ओर गाड़ी छतिग्रस्त हो गई। निगम ने बिल्डिंग को ख़तरनाक घोषित किया है, फिर भी 78, उषा गंज पर बनी इस बिल्डिंग के मालिक राम सिंह पारिया किराएदार के विवाद के कारण नही खाली करवा सके। ये बिल्डिंग जनपद पंचायत अध्यक्ष, इंदौर विजय लक्ष्मी परिया के नाम पर है।
हादसे के बाद निगम और पुलिस ने किराएदार को बाहर कर बिल्डिंग खाली करवाई और लटके हिस्से को तोड़ा, बिल्डिंग पूरी गिराई जाए या नहीं, इस पर बाद में निर्णय होगा। इस बीच एसडीओपी ने थाने में भवन मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
बता दें कि नगर निगम ने पहले से ही इस बिल्डिंग को खतरनाक घोषित किया हुआ है। इसके बाद भी इस बिल्डिंग में कई परिवार रह रहे थे। जिस वक्त बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, उस वक्त भी कई लोग अंदर मौजूद थे। वो तो गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।