इंदौर | इंदौर में एक चिकित्सक के आठ वर्षीय मासूम बेटे की निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपी चिकित्सक के स्वभाव से नाराज था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात विजय नगर इलाके में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन था। इस अस्पताल के उद्घाटन समारोह में डॉ. अरविंद रावल अपनी पत्नी निकिता बेटे ईशान के साथ आए थे। यह अस्पताल डॉ. रावल ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर शुरू किया है। कार्यक्रम खत्म होने पर ईशान की खोज की गई, मगर उसका कहीं पता नहीं चला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई।
बताया गया है कि पुलिस ने अस्पताल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया तो वह सुशांतो दास के करीब तक पहुॅची। पुलिस ने बेटमा निवासी दास को हिरासत में लिया तो सारा राज उसने बाहर आ गया। दास एक दूसरे चिकित्सक का कर्मचारी हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश गुप्ता के अनुसार सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी दास की पहचान की गई और उसे बेटमा से हिरासत में ले लिया गया। दास से मिली जानकारी के अनुसार ईशान का शव शनिवार रात बेटमा के श्मशान घाट से बरामद किया गया। गुप्ता ने बताया है कि आरोपी ने पूछताछ में कहा है कि वह चिकित्सक रावल के स्वभाव से नाखुश था और उसी के चलते ईशान की हत्या की है। पुलिस को आरोपी के बयान पर कम भरोसा हो रहा है और वह मामले की गहन जांच कर रही है।