इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 1577 नए मामले सामने आने के अलावा नौ उपचाररत संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल 10,030 सैंपल की जांच में संक्रमण दर 15Þ 72 प्रतिशत रही और 1577 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 1015 उपचाररत रोगियों को स्वस्थ करार दिए जाने के बाद एक्टिव केस की संख्या 18,067 दर्ज की गयी। उधर अब तक जांचे गए कुल 12,96,849 सैंपल में 1,33,284 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें से उपचार के बाद 1,13,981 को स्वस्थ करार दिया गया। इलाज के दौरान अब तक 1236 लोगों की मृत्यु हुयी है।