इंदौर। बीआरटीएस कॉरिडोर के निरंजनपुर बस स्टेशन पर सोमवार को आई-बस में हुए अग्निकांड की मजिस्ट्रीयल जांच होगी। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने कहा कि जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच का अहम बिंदु होगा कि अगर चलती बस में आग लगती तो यात्रियों के बाहर निकलने की क्या व्यवस्था होती। फिलहाल एआईसीटीएसएल सीईओ संदीप सोनी ने प्रारंभिक रिपोर्ट मांगी है, इस रिपोर्ट के बाद घटना की मजिस्ट्रीयल जांच होगी।
गौरतलब है कि बस स्टेशन के पास ही खड़ी थी इसलिए बस स्टेशन का भी काफी हिस्सा आग की चपेट में आ गया। बस में कोई यात्री नहीं था और वह यार्ड में जाने वाली थी। ड्राइवर का कहना है कि उसने बस के पिछले हिस्से से आग निकलती हुई देखी तो तुरंत बस स्टेशन पर लगे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने की कोशिश की। सफलता नहीं मिली तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी।