भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भिखारियों को ठिठुरती ठंड में लावारिस जानवरों की तरह इंदौर शहर से बाहर फेंकने के मामले में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर श्री प्रताप सोलंकी को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने रेन बसेरा के दो अस्थाई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था।
मध्यप्रदेश शासन की ओर से जारी आधिकारिक सूचना में बताया गया है कि नगर निगम इंदौर के उपायुक्त श्री प्रताप सोलंकी द्वारा कार्य में लापरवाही की गई इस लापरवाही पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उन्हें इंदौर से बाहर पदस्थ करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह देखा गया था कि अनेक स्थानों पर भिक्षुक ठण्ड में रात बिता रहे हैं नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति मानवीय पहल करते हुए उन्हें सुरक्षित ढंग से रैन बसेरा में शिफ़्ट करने की कार्यवाही के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद ठंड के मौसम में रात के समय अचानक रैन बसेरों में जाकर निरीक्षण किया करते थे परंतु इन दिनों शिवराज सिंह चौहान का मूड थोड़ा बदला हुआ है।