इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 473 नये मामले मिले है और तीन कोरोना संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा कल रात जारी स्वास्थ्य (सीएमएचओ) बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जांचे 8,355 सैम्पलों में संक्रमण दर 5.66 फीसद रही है। सीएमएचओ डॉ बी एस सैत्या के अनुसार जिले में अब तक कुल 14,55,914 नागरिकों के सैम्पल जांचे गये हैं, जिसमें अब तक कुल 1,49,425 आधिकारिक रूप से संक्रमित पाये गये हैं। इन्हीं में 1,338 मरीजों ने उपचार के दौरान दम भी तोड़ा है। डॉ सैत्या ने बताया 29 मई को 1,398 मरीजों को डिस्चार्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 1,43,808 को स्वस्थ करार दिया गया है। वर्तमान में जिले कोरोना एक्टिव केस 4279 हैं।