इंदौर। कोरोना वायरस मामले में इंदौर खतरे के मुहाने पर है। यहां 17 और कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसे मिलाकर कुल 44 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
बताते हैं कि इंदौर से भोपाल भेजे गए 40 सेम्पल में 17 पॉजिटिव आए
हैं। कहा जा रहा है कि पूर्व में सामने आए 27 मरीजों के संपर्क में ये लोग
आए थे। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर में कुल 3 मौत हो चुकी है जबकि 2 उज्जैन में हुई है।
इस बारे में एमजीएम की डीन डॉ ज्योति बिंदल का कहना है कि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं।
AIIMS भोपाल भेजे गये सैम्पल्स में से कोई पॉजिटिव नेगेटिव कोई सूची मुझे प्राप्त नही है।
@CMHO द्वारा AIIMS भोपाल भेजे गए 40 सैंपल में से 17 पॉजिटिव होना मीडिया द्वारा सूचित किया जा रहा है।
वर्तमान समय तक AIIMS भोपाल से जारी पॉजिटिव और नेगेटिव मरीज़ की अधिकृत सूची उपलब्ध नहीं है ।