भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर एवं भोपाल के उन रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है जो मानिकपुर, इलाहाबाद, मिर्जापुर, धनबाद और कोलकाता की तरफ सफर करते हैं। इंदौर-कोलकाता क्षिप्रा एक्सप्रेस जो अब तक साप्ताहिक थी अब प्रतिदिन चलाई जाएगी। भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी घोषणा कर दी है।
भोपाल में हाल्ट लेकर जाने वाली 22911-22912 इंदौर-कोलकाता-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस को एक बार फिर प्रतिदिन चलाने की तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन को नियमित चलाने में आने वाली चार पाथ की समस्या को दूर किए जाने की घोषणा कर दी है।
जब किसी ट्रेन को नियमित किया जाता है, तो रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर हर दिन उसके लिए सही समय पर आवागमन की व्यवस्था की जाती है। इसी व्यवस्था को पाथ दिया जाना कहते हैं। इंदौर-कोलकाता के लिए मानिकपुर, इलाहाबाद, मिर्जापुर और धनबाद स्टेशनों पर पाथ नहीं मिलने की समस्या है, जिसे दूर किया जा रहा है।