इंदौर। इंदौर के पेट्रोल पंप पर काम करने वाले के बेटे प्रदीप सिंह ने आईएएस बनने में सफलता हासिल की है।
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसमें इंदौर के रहने वाले प्रदीप सिंह ने 26वी रेंक पाई है जबकि मप्र में उनकी पहली रेंक है। इंदौर में 64 9, c सेटेलाइट जंक्शन, केलोद हाला, देवास नाका निवासी प्रदीप सिंह के पिताजी इंदौर में ही निरंजनपुर देवास नगर के एक पेट्रोल पंप पर काम करते थे।
कुछ समय पहले ही वहा से काम छोड़ा। बेटे को पढ़ाने के लिए पिता ने अपना घर ही नहीं बल्कि गांव की बिहार के गोपालगंज की पुश्तैनी जमीन भी बेच दी थी। इस बार आईएएस बने सिंह पिछली बार भी ऑल इंडिया 93वीं रैंक लाने में सफल रहे थे। फिलहाल, वे इनकम टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि यूपीएससी ने सितंबर 2019 में सिविल सर्विसेज एग्जाम की लिखित परीक्षा ली थी। इंदौर के प्रदीप सिंह परीक्षा में देश में 26वीं रैंंक प्राप्त की है और मध्य प्रदेश में वे पहले नंबर पर हैं। परीक्षा में कुल 829 उम्मीदवारों को सलेक्ट किया है जिसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, 251 अन्य पिछड़ा वर्ग, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं।