इंदौर। शहर अभी भी कोरोना की चपेट से बाहर नही निकला है। जिला प्रशासन शहर को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है। कोरोना काल के चलते इस साल अभी तक के सारे बड़े त्योहार कोरोना के भेंट चढ़ गए है। अब आने वाले त्योहार भी ऐसे ही बगैर उत्साह के गुजर जाएंगे।
टूटेगी 100 साल पुरानी परंपरा
इस बार अनंत चतुर्दशी पर्व पर शहर की 100 साल पुरानी झांकी निकलने की परंपरा टूटने जा रही है। कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते प्रशासन पहले ही झांकियो पर रोक लगा चुका है।
अवकाश निरस्त
कलेक्टर मनीष सिंह ने अनन्त चतुर्दशी के दूसरे दिन पूर्व में घोषित 2 सितम्बर, 2020 का स्थानीय अवकाश निरस्त कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी स्थानीय अवकाश के तारत्म्य में आज 18 अगस्त, 2020 को अहिल्या उत्सव के संबंध में आधे दिन का अवकाश रहेगा।