इंदौरः। मध्यप्रदेश के इन्दौर क्राइम ब्रांच ने शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में देह व्यापार के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की। रहवासियों की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने यहां से कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें देह व्यापार का अड्डा चलाने वाली संचालक, युवतियां, दलाल और ग्राहक शामिल हैं। पुलिस के अनुसार छापे के दौरान घर से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। पुलिस ने छापा लिंबोदी में शिव मंदिर के पास छापामार कार्रवाई की। आरोपी फेसबुक-वाट्सएप और इंस्टाग्राम पर लडकियों के फोटो शेयर कर बुकिंग करते थे। रहवासी इनके कारण परेशान थे। उन्होंने ही इसकी शिकायत की थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेंद्र सिंह ने बताया कि छापा लिंबोदी में शिव मंदिर के समीप रहने वाली एक महिला के घर मारा गया था। यहां से ग्राहक आयुष सिंघाल निवासी जवाहर मार्ग राजेंद्र नगर और दलाल रोहित रायकवार निवासी जेजे अस्पताल के पीछे, संचालिका और चार युवतियों को पकडा। आरोपी आयुष बीकॉम का छात्र है। वह संचालिका के संपर्क में था और अनैतिक कृत्य के लिए आता रहता था। आरोपी रोहित की चाय की दुकान है। वह महिला के लिए ग्राहकों की दलाली करता है। एएसपी के मुताबिक, संचालिका ने पुलिस को बताया कि उसके तार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता की उन युवतियों से जुडे हैं जो देह व्यापार में लिप्त हैं। वह फेसबुक मैसेंजर,वाट्सएप और इंस्टाग्राम पर लडकियों के फोटो शेयर कर ग्राहकों को बुलाती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *