देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती को कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्र सरकार पर इसे ना मनाने के लिए निशाना भी साधा। कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि देश और सरकार इंदिरा की 100वीं जयंती का उत्सव नहीं ना रहे। हालांकि, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन कल कुछ सांसदों के साथ सेंट्रल हॉल में इंदिरा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने पहुंची थीं।
19 नवंबर को इंदिरा को याद करने के लिए कांग्रेस ने एक फोटो प्रदर्शनी लगाई थी, जिसमें पूर्व पीएम की उपलब्धियों के बारे में बताया गया था। इससे पहले कांग्रेस के कई सीनियर नेता इंदिरा को श्रद्धांजलि देने शक्ति स्थल पहुंचे थे।
वहां सोनिया गांधी ने कहा था कि इंदिरा धर्मनिरपेक्षता पर विश्वास करती थीं और उन्होंने अपने समय में इसके लिए बड़ी लड़ाई भी लड़ी। सोनिया ने इंदिरा को असाधारण नेता बताते हुए कहा था कि वह सामाजिक न्याय पर लगातार जोर देती थीं।
कांग्रेस के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी पहुंचे, उन्होंने कहा कि इंदिरा को इतिहास के पन्नों से कभी भी मिटाया नहीं जा सकेगा। इंदिरा को याद करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि दादी में आपको याद करता हूं, आप मेरी मेंटर और गाइड हैं, आप ही मेरी ताकत हैं।