ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले के गोहद कस्बे की दो बेटियों ने दिल्ली में हुए इंडियन फैशन शो में प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़कर जीत हासिल की है। दोनों बेटियों की इस उपलब्धि से भिण्ड का नाम फैशन व मॉडलिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर छा गया है। अब यह दोनों बहनें अगले महीने दिसंबर में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए लंदन जाएंगी।
भिण्ड जिले के गोहद कस्बे में रहने वाली डिंपल परमार (21) और माही परमार(23) दोनों सगी बहनें हैं। उन्होंने 17 नवंबर को दिल्ली में आयोजित इंडियन फैशन शो प्रतियोगिता को जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
17 नवंबर को इंडियन फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के छतरपुर में आयोजित हुई थी। जिसमें देशभर की 300 मॉडल शामिल हुई थी। जिसमें 30 मॉडल का चयन हुआ था। उन तीस मॉडल में डिंपल प्रथम स्थान पर रहीं, वहीं माही रनर अप रहीं। जब परिवार और गोहद नगर के लोगों को डिंपल और माही की उपलब्धि के बारे में पता चला तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
इंडियन फैशन शो प्रतियोगिता जीतने के बाद डिंपल और माही अंतरराष्ट्रीय फैशन शो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दिसंबर महीने में लंदन जाएंगी। वहां पर वे प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
भिण्ड जिले के गोहद क्षेत्र के पुराने पुलिस थाने के पास रहने वाले राजू परमार की दोनों बेटियां बचपन से ही होनहार हैं। उनकी बेटियों को शुरू से ही मॉडलिंग और फैशन के क्षेत्र में कुछ कर दिखाने का सपना था। अपनी दोनों बेटियों के सपने का साकार करने के लिए राजू परमार साल 2010 में रोजी रोटी की तलाश में फरीदाबाद परिवार सहित चले गए थे। वहां पर उन्होंने रोजगार के लिए रेस्टोरेंट खोला। यहीं से दोनों बहनों की मॉडलिंग व फैशन में रुचि जागी।
इंडियन फैशन शो प्रतियोगिता जीतने के बाद डिंपल परमार ने बताया कि चंबल के भिण्ड में कुख्यात डकैत जन्म लेते है इस कलंक को मिटाने का वीणा इस क्षेत्र के हर एक प्रतियोगी को उठाना चाहिए। आज जो भिण्ड की छबि लोगों में है उसमें अब सत्यता नहीं है। भिण्ड के लोग आईएएस, आईपीएस बनकर भिण्ड का नाम रोशन कर रहे है। भिण्ड के युवा फिल्मों, खेलों तक में अपना दवदबा कायम कर रहे है। सेना में देश की सुरक्षा में अपनी जान गंवाने वाले सैनिक सबसे ज्यादा भिण्ड के ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *