ग्वालियर। ग्वालियर अंचल में शांति सदभाव कायम रखने व अफवाहें रोकने के लिए फिर से इंटरनेट सेवायें बंद रहेंगी। यह सेवायें आज रात्रि 10 बजे से बंद हो जायेंगी। इंटरनेट बंद करने के पीछे राज्य सरकार की यह मंशा है कि सोशल मीडिया वाटसएप, फेसबुक, टिवटर से कोई आपत्तिजनक भड़काउ संदेश न फेले जिससे जिले में कोई अप्रिय घटना हो जाये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन के निर्देश पर इस बाबत आदेश जारी कर बीएसएनएल, एयरटेल, आईडिया, जिओ व अन्य इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों को इंटरनेट सेवा आज रात्रि 8 बजे से 10 अप्रैल रात्रि 10 बजे तक बाधित करने को कहा है। जिला प्रशासन के आदेश पर इंटरनेट सेवा रोकने के लिए सख्ती से लागू होंगे और लापरवाही या उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
जिला कलेक्टर राहुल जैन ने ‘सांध्यदेश डाॅट काॅम’ से चर्चा में स्वीकार किया कि हां आज रात्रि से इंटरनेट सेवायें बंद की जा सकती है। वहीं बीएसएनएल ने भी इंटरनेट सेवा रात्रि 10 बजे से स्विच आॅफ करने की तैयारी कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *