इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में आज 10 वर्षीय एक बालिका की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या करने के मामले में 12 वर्षीय बालक को गिरफ्तार कर लिया गया। उप पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र के अनुसार निर्मल लोहावंशी की सूचना पर आईडीए मल्टी के पास से मासूम वेदिका का शव पुलिस ने बरामद किया। सामने आई प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार वेदिका दोपहर पूजा के लिए अपने घर से नजदीक फूल लेने गई थी।

जब काफी देर बाद वह घर नहीं लोटी, तब उसके पिता निर्मल ने उसकी तलाश शुरू की। वेदिका का सिर कुचला शव घर के नजदीक से ही मिला। मिश्र ने बताया सीसीटीवी फुटेज और आसपास के बच्चो से पूछताछ के आधार पर एक 12 वर्षीय बालक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस गिरफ्त में बालक ने बच्ची की हत्या करना कबूल किया है। आरोपी बालक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह मुझे बार-बार ऑनलाइन गेम में हरा देती थी। इतना ही नहीं उसने मेरी सफेद चुहिया पिंकी को भी मारकर गाड़ दिया।
जब मैं यह पूछने के लिए उसे लेकर गया तो वह वहां भी मुझसे लड़ने लगी। उसने मुझे मारा तो मैंने भी उसके सिर पर पत्थर दे मारा। वह गिर गई तो पत्थर मारकर उसके सिर के पास दो बड़े पत्थर भी रख दिए। यह सुनते ही डीआईजी सहित अन्य अधिकारी सन्न रह गए। यह चौंकाने वाले शब्द उस 12 साल के बच्चे के, जिसने साथ खेलने वाली 10 साल की बच्ची की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की है। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि इस दर्दनाक घटना का खुलासा कम अभिभावकों के लिए एक सबक की तरह है। जो अपने बच्चों को वीडियो गेम दे देते हैं, लेकिन उन पर नजर नहीं रखते हैं, आखिर वे किस तरह का हिंसक गेम खेलते हैं।
यह है मामला डीआईजी के अनुसार घटना सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब लसूड़िया इलाके की आईडीए मल्टी के पास की है। मल्टी में रहने वाली 10 साल की वेदिका की पड़ोस में रहने वाले 12 साल के बच्चे ने पत्थर से सिर कुचलकर मार डाला। बच्ची सुबह घर से 12 बजे पूजा के लिए फूल तोड़ने का बोलकर निकली थी। तभी उसे बच्चा मिल गया। दोनों रोज खेलते थे, इसलिए किसी को इनके साथ झगड़ने और जाने से शंका नहीं हुई। लेकिन घटना स्थल पर ये लड़ाई करते हुए पहुंचे थे। इन्हें लड़ते हुए इलाके की एक महिला और एक लड़की ने देखा था। कुछ देर बाद बच्चा हत्या कर घर लौट आया। घंटों तलाशने के बाद दोपहर 4 बजे जब मल्टी के पास खाली मैदान में गड्ढे में जाकर पिता व अन्य लोगों ने देखा तो बच्ची वहां मृत मिली। उसके सिर पर पत्थर के वार थे। मरने के बाद उसके चेहरे के आस-पास दो बड़े पत्थर भी सटाकर रख दिए थे। हत्या का पता चलते ही एएसपी राजेश रघुवंशी व लसूड़िया टीम मौके पर पहुंची।
एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि हत्या करने वाले बालक को बाल संरक्षण गृह के हवाले किया जाएगा। बाद में उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करेंगे। फिलहाल मामले में हत्या का केस दर्ज किया है। मृतका बच्ची का पिता ड्राइवरी करता है। मां गृहणी हैं। परिवार में उसका एक भाई है। शव को पोस्टमामर्टम के लिए एमवायएच भेजा है।