ग्वालियर। भिण्ड डीआरपी लाइन में पदस्थ आरक्षक ने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ एक साल तक उसका देह शोषण किया और शादी किसी ओर से करने के मामले ने जब तूल पकडा तो भिण्ड पुलिस अधीक्षक ने हस्तक्षेप कर आरक्षक को प्रेमिका से ही शादी करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा है कि नौकरी छोडकर जेल जाने को तैयार हो जाओ या फिर प्रेमिका से शादी कर लो। आज ग्वालियर के मुरार स्थित आर्य समाज के मंदिर में शादी कर ली।
भिण्ड डीआरपी लाइन में पदस्थ आरक्षक रुपेन्द्र सिंह राजावत मूलरुप से भिण्ड जिले के डोंगरपुरा गांव का रहने वाला है। जबकि उसका पूरा परिवार ग्वालियर में रहता है। रुपेन्द्र सिंह राजावत भिण्ड में पदस्थ था तो वह अकेला भिण्ड में ही रहता था।
भिण्ड के भीमनगर निवासी पूजा सोनी की गुजरात के अहमदाबाद में शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में तालमेल नहीं बैठ पाने के कारण शादी के दो माह बाद ही तलाक हो गया और रानी भिण्ड आकर अपने पिता के साथ रहने लगी। शादी के बाद तलाक हो जाने से रानी मानसिक रुप से परेशान थी और घर में बैठे-बैठे भी मन नहीं लगता था तो रानी में एक साडी की दुकान पर नौकरी कर ली। जहां रानी नौकरी करती थी वहां आरक्षक रुपेन्द्र सिंह राजावत का आना-जाना था। रानी और रुपेन्द्र में प्यार हो गया। दोनों ने सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाकर शादी करने की बात तय कर ली। एक साल से दोनों में शारीरिक संबंध भी थे।
रानी और रुपेन्द्र शादी के बंधन में बंध पाते उससे पहले ही रुपेन्द्र की शादी उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के असेंधी गांव में एक युवती के साथ तय कर दी गई। 28 नवम्बर को रुपेन्द्र की शादी थी। रुपेन्द्र की शादी और कहीं तय हो जाने की जानकारी जब रानी को लगी तो उसने रुपेन्द्र के साथ शादी करने की बात पर जोर दिया। रुपेन्द्र ने रानी से शादी करने से मना तो किया ही साथ ही कहा कि उसने कुछ बवाल मचाया तो पूरे परिवार की हत्या कर देगा।
एक साल तक पति-पत्नी की तरह जीवन जी रही रानी से शादी की मना करने से बेशुद्ध रानी ने 6 अक्टूवर को अपने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की तब उसके परिवार वालों को रुपेन्द्र व रानी के बारे में चल रहे प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिली। रानी के पिता खुशीलाल सोनी ने रुपेन्द्र से बात कर उनकी पुत्री से शादी करने की बात की तो उसने साफ मना कर दिया और शांत रहने की बात कही।
खुशीलाल सोनी अपनी पुत्री रानी को लेकर पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना से 11 अक्टूवर को मिले और आपबीती सुनाई। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गम्भीरता से लिया और कल दोनों को अपने आफिस बुलाकर शादी करने की सलाह दी। शादी नहीं करने पर आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामना दर्ज करने के निर्देश शहर कोतवाली पुलिस को दिए। जब शहर कोतवाली में रुपेन्द्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही थी तभी रुपेन्द्र शादी के लिए तैयार हो गया और उसके खिलाफ की जा रही कार्यवाही को रोक दिया गया।
रुपेन्द्र और रानी की आज ग्वालियर के मुरार में आर्य समाज के मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी कर दी गई। आरक्षक रुपेन्द्र राजावत के पिता जयकरण सिंह ने बताया कि रुपेन्द्र की शादी उत्तरप्रदेश के इटावा जिले में तय हो चुकी थी। 28 नवम्बर की शादी थी। रुपेन्द्र ने यह कृत्य करके समाज में मेरी नाक कटवा दी है। रुपेन्द्र की शादी से उनका कोई सरोकार नहीं है। मैं स्वयं व उनके परिवार का कोई सदस्य उसकी शादी में शामिल भी नहीं हुआ है।
पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना ने बताया कि आरक्षक रुपेन्द्र व रानी के बीच एक साल से चल रहा प्रेम-प्रसंग आज शादी के पवित्र बंधन में बंध गया है। उन्होंने दोनों के सुखमय जीवन की कामना की है।े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *