आष्टा। आष्टा के पास हुए एक भयानक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना आष्टा-कन्नौद मार्ग पर हुई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि मारुति कार के दो टुकड़े हो गए।
ॉमारुति कार में सवार अमन राव और वृषभ यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार शारिक फारुकी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक और घायल तीनों जबलपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कार में सवार लोगों की शिनाख्त उनके पास मिले आधार कार्ड से हुई है।