आलीराजपुर। ग्राम आगलवोटा माफीदार फलिया गुजरात बॉर्डर से मंगलवार रात करीब 10 बजे आलीराजपुर की ओर आ रहा रेत से भरा ट्रक अचानक पलट गया। हादसे में प्रारंभिक सूचना 8 लोगों की मरने की है। मृतकों में दो महिलाओं के साथ अधिकांश बच्चे हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया कि ट्रक का संतुलन अचानक बिगड़ गया। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर घायल हैं। ट्रक के ऊपर बैठकर आ रहे मजदूर काफी देर तक नीचे दबे रहे, जिन्हें मशक्कत के बाद निकाला जा सका। पहले तो अधिकारियों ने फावड़े से रेत निकालने की कोशिश की, लेकिन बाद में जेसीबी की मदद से ट्रक निकालकर शवों को बाहर लाया गया। समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था। शवों को ले जाने के लिए देर रात तक एम्बुलेंस के आने का इंतजार भी किया जाता रहा।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम सुरसिंह, रमा, तेरसिंह, दिवलिया, हामरिया, टेटिया, हुगरी और कितलिया पता चले हैं। मौके पर एएसपी सीमा अलावा, एसडीएम केसी ठाकुर, एसडीओपी घनश्याम बामनिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। एएसपी सीमा अलावा ने बताया कि 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।