नई दिल्ली | प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि केरल तट से लगे अरब सागर में दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इतालवी मालवाहक जहाज के दो सुरक्षा कर्मियों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ‘हरसंभव कोशिश’ करेगी। प्रधानमंत्री ने केरल के संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद यह आश्वासन दिया।
कांग्रेस सांसद पी. सी. चाको ने संवाददाताओं से कहा कि आरोपी सुरक्षा कर्मियों को वापस भारत न भेजने के इटली के निर्णय को लेकर अपनी चिंता जताने के लिए केरल के यूडीएफ सांसदों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। चाको ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि वह विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से बात करेंगे और कूटनीतिक माध्यमों से जो भी आवश्यक होगा, किया जाएगा। ज्ञात हो कि सर्वोच्च न्यायालय ने इतालवी मालवाहक जहाज के आरोपी सुरक्षा कर्मियों -मेस्सिमिलानो लाटोरे तथा सेलवाटोरे जिरोने को इटली में 24-25 फरवरी को होने वाले आम चुनाव में मतदान के लिए स्वदेश जाने की अनुमति दी थी। न्यायालय ने इससे पहले क्रिसमस पर भी उन्हें अपने देश जाने की अनुमति दी थी, जिसके बाद वे भारत लौट आए थे, लेकिन इस बार इटली ने उन्हें भारत भेजने से मना कर दिया है। इटली के उक्त दोनों सुरक्षाकर्मियों पर फरवरी 2012 में केरल तट से लगे अरब सागर में भारतीय मछुआरों की नौका को समुद्री लुटेरे समझकर उन पर गोली चलाने का आरोप है, जिसमें दो मछुआरों की मौत हो गई थी। इस मामले में उनके खिलाफ यहां मुकदमा चल रहा है। इटली का कहना है कि यह घटना अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में हुई थी, इसलिए मुकदमा उनके यहां चलेगा। लेकिन भारत का दावा है कि घटना उसके समुद्र क्षेत्र में घटी थी।