ग्वालियर। प्रत्येक मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई अब नए तरीके से शुरु की गई है। अब महीने के प्रत्येक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अकेले सुनसुनवाई नहीं करेंगे, बल्कि जिले के सभी थाना प्रभारी, एडीशनल एसपी, सीएसपी, रक्षित निरीक्षक की उपस्थिति में लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को जिले के सभी एसडीओपी व थाना प्रभारी आने से फरियादी द्वारा की गई शिकायत का समय पर निराकरण क्यों नहीं हो सका इसकी जानकारी मिल सकेगी तथा फरियादी की शिकायत सही से थाने में सुनी गई या नहीं इसका भी पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि फरियादी की समस्या अगर थाने पर ही सुन ली जाए और उसका वही निराकरण हो जाए तो शिकायतकर्ता को भिण्ड आकर वरिष्ठ अधिकारियों के पास न आना पडे। यहां इस तरह की सुनवाई से अन्य मंगलवार को थानों पर कितनी शिकायतें आई और उनमें से कितनों का निराकरण किया गया इसकी भी जानकारी मिल सकेगी।
नवनीत भसीन ने बताया कि जनता और पुलिस के बीच की दूरी समाप्त करने, मुखबिर तंत्र को मजबूत करने अपराध रोकने के लिए पुलिस प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक-एक हजार विजिटिंग कार्डों का वितरण करेगी। इसके लिए करीबन 30 हजार कार्ड छपवाए जा रहे है। इस कार्ड में पुलिस अधीक्षक, पुलिस कन्ट्रोल रुम, व संगंधित थाना प्रभारी का नम्बर लिखा होगा, जिससे लोग घटना होने पर पुलिस को सूचना दे सकें। पुलिस का सूचना तंत्र काफी कमजोर है यही कारण है कि क्षेत्र में घटना, दुर्घटना होने पर पुलिस को समय पर सूचना नहीं मिल पाने के कारण आरोपी उसका फायदा उठाकर निकल जाते है।
पुलिस अधीक्षक भसीन ने बताया कि जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की कोई व्यक्ति जानकारी पुलिस को देता है तो उसका नाम हरहाल में गोपनीय रखा जाएगा। सही समय पर सूचना मिलने पर पुलिस समय पर मौके पर पहंचकर कार्यवाही कर सकेगी।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र के फरारी बदमाशों की सूची प्राथमिकता से तैयार कर उनकी गिरªतारी सुनिश्चित करें। अगर किसी थाना क्षेत्र का अपराधी है और उस क्षेत्र का थाना प्रभारी उसे नहीं पकड रहा है या नहीं पकड पा रहा है तो अन्य थाने की पुलिस से उसे गिरतार कराया जाता है तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
चंबल संभाग के भिण्ड जिले में सवसे अधिक 2996 स्थायी तथा 919 गिरतारी बारंटी है।
ग्वालियर । भिण्ड शहर की शास्त्रीनगर कालोनी में एक फलदान समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस मेहगांव लौट रहे मामा-भांजे की अज्ञात ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई तथा एक बालक घायल हुआ है जिसे गम्भीर अवस्था में भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वीके माहौर ने बताया कि भिण्ड जिले के मेहगांव निवासी रामेन्द्र शर्मा 45 वर्ष अपने भांजे आंशू शर्मा 18 वर्ष व पुत्र सौरभ शर्मा 10 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर भिण्ड शहर की शास्त्रीनगर कालोनी में रहने वाले अपने साले नीकेराम शर्मा के बेटे के फलदान समारोह में शामिल होने भिण्ड आए थे। कल रात्रि को तीनों लोग बाइक से वापस मेहगांव जा रहे थे तभी भिण्ड-ग्वालियर मार्ग पर बौहरे कृषि फॉर्म के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें रामेन्द्र शर्मा, भांजे आंशू शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतका का पुत्र सौरभ शर्मा गम्भीर रुप से घायल होने पर भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। मेहगांव थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक वालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि मृतक रामेन्द्र शर्मा के पुत्र सोनू 22 वर्ष की 4 जून को शादी है। इस हादसे के बाद रामेन्द्र के घर में शादी की खुशी का माहौल मातम में बदल गया है।