ग्वालियर। विकास कार्य निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, तथा आमजनों की सुविधा के लिए विकास का क्रम निरंतर चलता रहेगा। उक्ताशय के विचार आज भारत सरकार के ग्रामीण विकास, स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज वार्ड 62 में नगर निगम द्वारा 3 करोड 49 लाख 40 हजार रुपए की लागत से कराए जा रहे सडक डाम्बरीकरण कार्य के भूमिपूजन अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर ग्रामीण विधायक भारत सिंह कुशवाह, क्षेत्रीय पार्षद नरेन्द्र सिंह सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 62 के अंर्तगत जडेरुआ बांध से बेहटा ग्राम तक सडक डाम्बरीकरण कार्य का निर्माण 3 करोड 49 लाख 40 हजार रुपए की लागत से कराया जा रहा है। इस सडक के बन जाने से इस क्षेत्र के कई गांवों के नागरिकों को सुविधा होगी। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिको को सुविधाएं उपलब्ध कराना केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है तथा नगर गिम ग्वालियर में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निगम संकल्पित है। इस अवसर पर विधायक भारत सिंह कुशवाह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं तथा आने वाले कुछ ही सालों में ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को भी सडक, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं शहरों की तरह ही प्राप्त होगीं। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय पार्षद नरेन्द्र सिंह ने किया।