जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के स्वागत के लिए गुजरात तैयार है. बुधवार को वह दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे. इस दौरान वह भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखेंगे. उनकी यात्रा के दौरान अहमदाबाद और गांधीनगर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं. आवभगत के लिए सड़कें सीएफएल की रोशनी से जगमगा रही हैं और उनके स्वागत में होर्डिंग एवं बैनर लगाए गए हैं.
12वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जहां जापानी कंपनियों के गुजरात में बड़े पैमाने पर निवेश की घोषणा करने की संभावनाएं हैं. अधिकारियों ने बताया कि दौरा बुधवार दोपहर में आठ किलोमीटर लंबे रोड शो से शुरू होगा.
आबे शहर के साबरमती आश्रम और सिदी सैयद मस्जिद का भी दौरा करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पुराने शहर के एक होटल में आबे के लिए रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे. अहमदाबाद को हाल में विश्व विरासत शहर की सूची में शामिल किया गया है. आबे शहर के पुरातत्व महत्व के स्थलों का भ्रमण करेंगे.
वृहस्पतिवार का कार्यक्रम
आबे और मोदी गुरुवार को अहमदाबाद और मुंबई के बीच हाईस्पीड ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इसके साल 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है और करीब दो घंटे में यह 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगी.
मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए जापान ने रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराया है. गांधीनगर में दोनों नेता 12वें भारत जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे, जिसके बाद समझौतों का आदान-प्रदान होगा.
अहमदाबाद की जिला कलेक्टर अवंतिका सिंह ने कहा कि जापान की प्रथम महिला कई संस्थानों में जाएंगी जहां वह लोगों से संवाद करेंगी. वह गुजरात विश्वविद्यालय में जलवायु परिवर्तन विषय पर व्याख्यान भी देंगी. सिंह ने कहा कि अकी आबे 14 सितंबर को अहमदाबाद प्रबंधन संघ, एनजीओ ब्लाइंड्स पीपुल एसोसिएशन और गुजरात विश्वविद्यालय के अलावा कालिको संग्रहालय तथा साबरमती रिवरफ्रंट का दौरा करेंगी.
टोक्यो से पहुंचेंगे अहमदाबाद
• जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपने दो दिवसीय दौरे पर 13 सितंबर दोपहर 3.30 बजे टोक्यो से सीधे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
• यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. कल्चरल प्रोग्राम भी होंगे.
• इस दौरान नरेंद्र मोदी और आबे करीब आठ किमी लंबा एक रोड शो भी करेंगे. यह अहमदाबाद एयरपोर्ट से शुरू होगा और साबरमती आश्रम पर खत्म होगा.
• देश में ऐसा पहली बार होगा कि हमारे पीएम किसी दूसरे देश के पीएम के साथ ज्वाइंट रोड शो करेंगे.
• रोड शो के दौरान 28 राज्यों के 28 ग्रुप्स अलग-अलग स्टेज पर परफॉर्म करेंगे. रोड शो साबरमती रिवर फ्रंट से भी गुजरेगा.
• दोनों नेता यहां से साबरमती गांधी आश्रम के लिए रवाना होंगे. यहां शाम साढ़े 5 से 6 बजे तक रुकेंगे.
• साबरमती आश्रम से हयात होटल के बीच स्वागत के लिए 10 बैंड रहेंगे. ये रोड शो की तरह होगा.
• शाम को दोनों शहर के ईस्टर्न इलाके में स्थित सिदी सैय्यद मस्जिद जाएंगे. यह मस्जिद विश्व में अपने पत्थरों के जाली के काम के लिए पॉपुलर है.
• अगासिया रेस्टोरेंट में मोदी ने आबे के लिए डिनर रखा है.
• डिनर के बाद आबे और मोदी होटल हयात जाएंगे. यहां जापान के मंदिर ईत्सुकुशीमा और मोदी के गृहनगर वडनगर के एंट्री गेट की रिप्लिका बनाई गई है.