इंदौर ! लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार सुबह बड़वाह, जिला खरगोन में पदस्थ एक्साइज के कॉन्स्टेबल रामचंद्र जायसवाल के सुदामा नगर स्थित आवास पर दबिश दी। साथ ही, रामचंद्र के इंदौर में ही तीन अन्य ठिकानों पर कार्रवाई के लिए पहुंची। जायसवाल पर आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में कार्रवाई की गई है।
लोकायुक्त एसपी अरुण मिश्रा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि एक्साइज के कॉन्स्टेबल रामचंद्र ने बहुत अधिक मात्रा में काली कमाई की है। उनके पास नकदी सहित कई फॉर्म हाउस, होटल, प्लॉट, फ्लैट सहित शराब कारोबार में बड़ी हिस्सेदारी है। इसी आधार पर मंगलवार सुबह इंदौर लोकायुक्त की टीम ने कॉन्स्टेबल के निवास सहित तीन अन्य ठिकानों पर दबिश दी। अब तक की कार्रवाई में रामचंद्र के पास से तीन करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। टीम का कहना है कि कॉन्स्टेबल के पास से बरामद काली कमाई का आंकलन जारी है, इसकी कीमत करोड़ों रुपए में है।
करीब एक करोड़ के बंगले में रहता है रामचंद्र : सुदामा नगर स्थित जिस मकान में कॉन्स्टेबल रहता है उसकी कीमत ही करीब एक करोड़ रुपए है। यहां पर हर कमरे में एसी लगे हुए हैं। रामचंद्र ने हर कमरे को अलग तरह से सजा रखा है। जिसमें लाखों रुपए खर्च हुए होंगे। सुदामा नगर के साथ ही टीम ने भक्त प्रहलाद नगर स्थित मकान, अरिहंत होटल और अन्नपूर्णा नगर स्थित शराब गोदाम में भी छापे की कार्रवाई की है।
लोकायुक्त टीआई युवराज सिंह चौहान का कहना है कि कॉन्स्टेबल के पास से बहुत अधिक मात्रा में काली कमाई मिलने की उम्मीद है।
1981 में भर्ती हुआ था रामचंद्र: रामचंद्र 1981 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। 1993 में आरक्षक बना था। वर्तमान में बड़वाह में पदस्थ है। लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक रामचंद्र को अब तक की नौकरी में सैलरी के रूप में करीब 25 से 30 लाख रुपए मिले हैं। वर्तमान में सैलरी 30 हजार रुपए के करीब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *