मध्यप्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन के लिए राजभवन पूरी तरह से तैयार हो गया है। आनंदीबेन आज शपथ लेंगी। इस प्रकार आनंदीबेन मप्र की 27वीं तथा दूसरी महिला राज्यपाल होंगी।
इससे पहले सोमवार को मप्र पहुंची गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री ने उज्जैन पहुंचकर महाकाल की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की और राज्यपाल का कामकाज सम्हालने से पूर्व बाबा का आर्शीवाद लिया। यहां बता दें कि पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव का 7 सितंबर 2016 को कार्यकाल समाप्त होने के बाद से गुजरात के राज्यपाज ओपी कोहली के पास ही मप्र के राज्यपाल का प्रभार था। परंतु अब राष्ट्रपति ने मप्र के फुलटाइम राज्यपाल के रूप में आनंदीबेन पटेल की नियुक्ति कर दी है।