मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में देर रात युवक के साथ कार में आई इंदौर व भोपाल की तीन युवतियों ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। तीनों युवतिया राजस्थान के उदयपुर से इंदौर जा रही थीं और मध्यप्रदेश के मंदसौर में और शराब लेने के लिए स्टेशन रोड स्थित शराब की बंद दुकान को खोलने के लिए शटर बजाने लगीं। दुकान नहीं खुली तो युवतियों ने वहां हंगामा किया। इस बीच गस्त कर रहे पुलिस आरक्षक मुकेश पाण्ड्या मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रही लडकियां को रोका तो युवतियों ने आरक्षक के साथ भी अभद्रता की। बाद में युवतियों का साथी उन्हें कार में बैठाकर स्टेशन की तरफ छोडकर भाग निकला। कोतवाली टीआई ने तीनों युवतियों को हिरासत में लिया। बुधवार को परिजन को बुलाकर सुपुर्द किया गया।
इसके बाद उन्हें कार चालक स्टेशन के बाहर छोडकर कार लेकर चला गया। बाद में शहर कोतवाली टीआई शिवकुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवतियों को कोतवाली लाकर महिला पुलिस की मौजूदगी में हिरासत में लिया। इसके बाद परिजन को सूचना दी। बुधवार सुबह परिजन पहुंचे तो तीनों युवतियों को उनकी सुपुर्दगी में दे दी।