ग्वालियर । कलेक्टर राहुल जैन ने कहा है कि आधार फीडिंग में ढ़िलाई के कारण योजनाओं का लाभ उठाने से हितग्राहियों के वंचित रहने पर संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने यह निर्देश समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए।
कलेक्टर राहुल जैन ने कहा कि सरकार द्वारा शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं विशेषकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये संबंधित हितग्राहियों का आधार कार्ड नम्बर की फीडिंग कराया जाना अनिवार्य है। यह कार्य नगर निगम, जिला पंचायत, जनपद पंचायत और अन्य नगरीय निकायों के माध्यम से कराया जा रहा है। उन्होंने जिले में आधारकार्ड फीडिंग की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और स्पष्ट किया कि इस कारण से किसी भी हितग्राही को राशन या पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलने से वंचित किया जाता है तो संबंधित विभाग के जिला अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी सुनिश्चित की जायेगी।
स्वतंत्रता दिवस पर होंगीं ग्राम सभायें
कलेक्टर राहुल जैन ने कहा है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाना है। इन ग्राम सभाओं में जिला अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे और अपने समक्ष ग्राम सभा की कार्रवाई सुनिश्चित करायेंगे।